Join ADCA Online Classes...

Video Language: Hindi

Notes Language: Hindi & English 

Note: You Can Join Anytime...................

Call Now: 7461888942

Link पर क्लिक करके Google Play Store से App Download करें 



 हमारा YouTube Channel 👉 Click Here



आज आप जानेंगे की ADCA क्या होता है, इसमें क्या-क्या सीखाया जाता है? इस कोर्स को करने में कितने रूपये खर्च करने पड़ जाते हैं? ADCA करने के बाद हमें कौन-कौन से जॉब मिल सकते हैं? ADCA कौन से इंस्टिट्यूट से करना चाहिए सारी जानकारी आज की पोस्ट में | 

सबसे पहले आपको www.aiocomputerzone.com में स्वागत है, आप ADCA के बारें में जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरी इस वेबसाइट का चयन किया इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद | 
ADCA kya hota hai, ADCA syllabus, ADCA Duration, ADCA Job, ADCA as a career, ADCA Course fees
ADCA Course Details

प्रश्न: ADCA क्या होता है ?

उत्तर:- दोस्तों, ADCA एक कंप्यूटर कोर्स होता है, जिसका पूरा नाम Advance Diploma In Computer Application होता है जो कि ये DCA से Advance है | आप इस कोर्स को नजदीकी किसी भी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं | जब आपका ये कोर्स पूरा हो जायेगा तो उस इंस्टिट्यूट के द्वारा एडवांस डिप्लोमा का एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा जिसका इस्तेमाल आप एडमिशन, जॉब या अन्य चीजों में कर सकते हैं |

अब ऐसा नहीं की Diploma का Certificate सिर्फ ADCA करने के बाद ही मिलता है बहुत सारे ऐसे कोर्स हैं जिसे करने के बाद आपको Diploma का Certificate दिया जाता है, मगर सबका Value, Duration, Fees, Syllabus अलग-अलग होता है जैसे:-

DCA:- Diploma In Computer Application
ADCA:- Advance Diploma In Computer Application
DADTP:- Diploma In Advance Desktop Publishing
ADFA:- Advance Diploma In Financial Account 
PGDCA:- Post Graduate Diploma In Computer Application  

प्रश्न: ADCA कोर्स को कौन-कौन से लोग कर सकते हैं?

उत्तर: इसकी Eligibility 10+2/Graduate होती है, इस कोर्स को करने के लिए कम से कम 10 +2 पास होना जरुरी है  | ये कोर्स सभी स्ट्रीम के लिए होती है चाहे वो 10+2 साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स से किया हो इससे कोई मतलब नहीं है, कोई भी Category के लोग इस कोर्स को कर सकता है...
  

प्रश्न: क्या ADCA 10th के बाद कर सकते हैं ?

उत्तर: नहीं आप इस कोर्स को 10th पर नहीं कर सकते हैं | इस कोर्स को करने के लिए Minimum Qualification 10+2 होना चाहिए | कोई-कोई इंस्टिट्यूट इस कोर्स को 10+2 पर नहीं करने देते हैं इसके लिए वो ग्रेजुएट स्टूडेंट्स खोजते हैं मगर ऐसा बहुत ही कम होता है | आप कभी भी इस कोर्स को 10th पर ना करें | ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि बहुत सारे इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जो कि गाओं में है वहाँ पर किसी को कंप्यूटर के बारें में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है तो ऐसे में वो किसी भी तरह से इस कोर्स के लिए ज्वाइन कर लेतें हैं मगर उनको ऐसा नहीं करना चाहिए इससे उनको कोई फायदा नहीं होगा..............


प्रश्न: ADCA कितने दिनों का होता है?

उत्तर: Actual में ADCA 1 साल का होता है जो की 2 भागों में बटा हुआ होता है, 1st Semester और 2nd Semester. ये दोनों Semester 6-6 महीने का होता है, आप चाहे तो ADCA में केवल 1st Semester या 2nd Semester में से किसी एक Semester को कर सकते हैं | अगर आप 1st Semester का कोर्स करेंगे तो आपको 1st Semester का सर्टिफिकेट दिया जायेगा और 2nd Semester का कोर्स करेंगे तो आपको 2nd Semester का सर्टिफिकेट दिया जायेगा | मगर ये सुविधा सभी इंस्टिट्यूट में नहीं होती है आप चाहे तो इसकी पूरी जानकारी अपने नजदीकी किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से लें सकते हैं...

नोट: कई सारे इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जो की इस कोर्स को 6 Months में ही Complete करवा देते हैं क्योंकि उनका मानना होता है की ADCA 6 Months में पूरा हो जाता है....
अगर 1 साल का कोर्स 6 महीने में पूरा कर दिया जाए तो और भी अच्छा है..... मगर इस बात का ध्यान रहे कि ADCA Syllabus के अन्दर जो-जो आता है वो सब आपको पढ़ना है, ऐसा नहीं की 6 महीने के चक्कर में आधा-अधूरा इस कोर्स को करके आप सोचने लगें की अब तो मेरा ये कोर्स Complete हो गया...
नोट:- सभी इंस्टिट्यूट इस कोर्स को 1 साल में ही पूरा करवाते हैं मगर कहीं-कहीं आपको ऐसा देखने को मिलगा जहाँ पर 6 महीने में इस कोर्स को पूरा करवा दिया जाता है मगर मेरी ये सलाह है कि आप इस कोर्स को पूरे एक साल में करें और पूरी अच्छी तरह से करें |

ऐसे-कैसे होता है? 12 महीने का कोर्स 6 महीने में........
अगर प्रतिदिन 1 घंटे के जगह पर हम 2 घंटे का समय दें तो हमारी पढ़ाई की स्पीड दूगनी हो जायेगी ऐसा ही कई इंस्टिट्यूट करते हैं और 1 साल का कोर्स 6 महीने में ही पूरा करवा देते हैं....इसके बारें में ज्यादा जानकारी नजदीकी किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से मिलेगा |

प्रश्न: क्या ADCA में Math मजबूत होना जरुरी है?...... या ऐसे ही काम चल सकता है.....

उत्तर: ADCA कोर्स के लिए Math कितना जरुरी है या Math में कितना तेज होना जरुरी है इसकी जानकारी आपको तब होगी जब आपको ये पता चलेगा की ADCA में “कहाँ-कहाँ” Math की जरुरत होती है और किस टाइप का Math की जरुरत होती है तो चलिए जानते हैं........

पहले दिमाग लगाओ.........
मैंने ऊपर में आपको बताया था की ADCA किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं जैसे:- आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स.... तो समझने वाली बात ये है की क्या आर्ट्स वालों को Math कि जानकारी ज्यादा होती है नहीं ना.... तो उसे कैसे ADCA कोर्स के लिए एडमिशन मिल जाता है और वो आसानी से इस कोर्स को Complete भी कर लेते हैं.........

तो दोस्तों जितना इसमें Math की जरुरत होती है वो आपके टीचर आपके इंस्टिट्यूट में ही बता देंगे जहाँ पर आप इस कोर्स के लिए ज्वाइन करेंगे......
.

प्रश्न: ADCA करने में कितने रूपये खर्च करने पड़ जाते हैं ?

उत्तर: ADCA की न्यूनतम फीस 8,000 रूपये होती है और यदि उच्चतम फीस की बात करूँ तो 15,000 से लेकर 30,000 या 40,000 रूपये तक हो सकती है ये आपके इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है की आप किस टाइप के इंस्टिट्यूट में इस कोर्स को ज्वाइन करने जाते हैं क्योंकि सभी इंस्टिट्यूट का नियम और फीस अलग-अलग होता है |

नोट:- अगर आप गाओं से हैं या गाओं में इस कोर्स को करते हैं या कर रहें हैं तो इसकी फीस बहुत की कम होती है लगभग 5000 से लेकर 8000 रूपये तक ही होती है |


 DCA Course: Complete PDF Notes ( Hindi & English)

 DCA (Diploma in Computer Application)

👉 Click Here



प्रश्न: Math की जरुरत कहाँ और कब पड़ती है?

उत्तर: Math की जरुरत Excel, Word, Tally, Publisher, Database और थोड़े बहुत Power Point में भी होती है..... जैसा की आपको पता है की Math में कई सारे Symbol और Formulae होते हैं जो की बहुत काम की चीज होती है | जब हमलोग Math की टाइपिंग या अन्य कोई चीज करते हैं जो की Math से सम्बंधित होता है जैसे – जोड़, घटाव, गुणा, भाग इत्यादि तो इसमें भी Math की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है इसलिए बोला जाता है की Math अगर अच्छा होगा तो ADCA के लिए और भी बेहतर रहेगा...

मैं आपको बता दूँ की और भी कई ऐसी जगह है Math की जरुरत होती है मगर उतना Tension लेने की बात नहीं है | अगर आपका Math Weak है फिर भी आप इस कोर्स को बेझिझक आसानी से कर सकते हैं और इसमें अपना Career बना सकते हैं.....

प्रश्न: ADCA में क्या-क्या आता है यानी इसमें क्या-क्या सीखाया जाता है?

उत्तर: मैं आपको बता दूँ की सभी इंस्टिट्यूट के Syllabus में कुछ न कुछ Differenet होता है पर ऐसा नहीं की पूरा Syllabus Different होता है बस थोड़े बहुत का फासला होता है...........................

साथ ही साथ मैं आपको बता दूँ की, जो इंस्टिट्यूट इस कोर्स को 1 साल में Complete करवातें हैं उनका Syllabus और जो 6 Months में इस कोर्स को Complete करवातें हैं उनका Syllabus में थोड़े बहुत का अंतर दिखाई देता है मगर उतना भी अंतर नहीं दिखाई देता है जिससे कि आपको कोई दिक्कत हो मगर हाँ आप गाँव में इस कोर्स को कर रहें हैं या करते हैं तब तो थोड़ा Difference Syllabus हो सकता है..................

ADCA 1st Semester
Fundamental Of Computer, Microsoft Windows XP/Vista, Multimedia Concept, Internet & Networking, Microsoft Word, Microsoft Excel, Microsoft Power The point, Microsoft Publisher & Microsoft Access Etc........

ADCA 2nd Semester
Tally, Visual Basic, Photoshop CS, Page Maker, Corel Draw, HTML, C, C++ Language
नोट:- अब ये जरुरी नहीं है कि सभी इंस्टिट्यूट में C या C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखाया जाता हो |

प्रश्न: ADCA किस टाइप के इंस्टिट्यूट से करना चाहिए?

उत्तर:- इंस्टिट्यूट चाहे जैसा भी हो ये मायने नहीं रखता है | मगर वो इंस्टिट्यूट जिसमें आप ज्वाइन करने जा रहें हैं क्या वो पूरे भारत में मान्य है ? क्या उसके द्वारा दी जानीवाली सर्टिफिकेट पूरे इंडिया में “मान्य है या नहीं” ये सबसे ज्यादा मायने रखता है.....

मैं आपको बता दूँ की कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो किसी दूसरे इंस्टिट्यूट या कॉलेज से कनेक्ट हैं, तो इससे कोई दिक्कत नहीं होता है बस वो इंस्टिट्यूट फर्जी नहीं होना चाहिए जिसमें आप इस कोर्स के लिए ज्वाइन करने के लिए जा रहे हैं | पर हाँ आप चाहे तो इसकी जानकारी उन सारे स्टूडेंट्स से पूछ सकते हैं जो की अभी उस इंस्टिट्यूट में पढ़ रहें हैं या पढ़ चूकें हैं

Join Our Online Classes 

ADCA सिखाने की 100% Guarantee 

गरीब बच्चों के साथ हम खड़ें हैं 


  

Hello dear students, 

बहुत ख़ुशी की बात है की AIO COMPUTER ZONE के द्वारा ADCA कोर्स Launch किया जा रहा है, जहाँ पर आपको ऑनलाइन ही ADCA कोर्स कराई जायेगी | ये हमारा संकल्प होगा की आपको बेहतर-से-बेहतर शिक्षा AIO COMPUTER ZONE के द्वारा प्रोवाइड किया जाए ताकि आप एक होनहार क्षात्र बन पायें...

आप इस कोर्स को घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये कर सकते हैं और कोर्स पूरा होने के बाद आपको एक ADCA का सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसका प्रयोग आप अपने जॉब या किसी अन्य जगहों पर कर सकते हैं...

Download AIO COMPUTER ZONE App from play store 


App Download करें और ADCA की Syllabus & Features को जाने 
Bye, take Care