ऑनलाइन DCA कोर्स करने के लिए हमारा App डाउनलोड करें और साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद Certificate & Marksheet भी पाएं 

👉 Download Our Android App

  

Hello dear students, 

आज कि इस पोस्ट में आप जानेंगे कि DCA कोर्स क्या होता है? DCA में क्या-क्या सीखाया जाता है? DCA कितने दिनों का होता है? DCA के बाद हम कौन-सा जॉब ले सकते हैं? DCA करने में हमें कितने रूपये खर्च करने पड़ जाते हैं इत्यादि चीजों के बारें में आज हमलोग अध्ययन करेंगे...
DCA kya hota hai, DCA syllabus, DCA Duration, DCA job, DCA as a career, DCA full details in hindi
DCA Full Details

प्रश्न: DCA क्या होता है?

उत्तर: दोस्तों! ये सभी को पता है कि DCA एक कंप्यूटर कोर्स है, जिसका पूरा नाम Diploma In Computer Application होता है, लेकिन हमलोगों को ये जानना है की “Diploma In Computer Application” का मतलब क्या होता है? 

Application के जरिये Computer पर कार्य करना और उसके बाद Diploma का Certificate लेना ही इसका मतलब होता है | Actual में Diploma एक डिग्री का नाम होता है जो कि DCA कोर्स करने के बाद दिया जाता है, अब ऐसा नहीं की Diploma का Certificate सिर्फ DCA करने के बाद ही मिलता है बहुत सारे ऐसे कोर्स हैं जिसे करने के बाद आपको Diploma का Certificate दिया जाता है, मगर सबका Value अलग-अलग होता है जैसे:- 

DCA:- Diploma In Computer Application
ADCA:- Advance Diploma In Computer Application
DADTP:Diploma In Advance Desktop Publishing
PGDCA:- Post Graduate Diploma In Computer Application
DFA:- Diploma In Financial Accounting 
ADFA:- Advance Diploma In Financial Account Etc....  

नोट: DCA एक Diploma का Degree है जो की आपके इंस्टिट्यूट के द्वारा कोर्स समाप्त होने के बाद दिया जाता है | इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन फॉर्म भरने, जॉब लेलें या एडमिशन लेनें में प्रयोग किया जाता है... इसके अलावा भी इस डिग्री का इस्तेमाल किया जाता है जो की आगे हमलोग जानेंगे......


DCA कि नोट्स या क्लास के लिए आप हमें WhatsApp/Call कर सकते हैं 
WhatsApp/Call Support: 7461888942
YouTube: Click Here

 DCA Course: Complete PDF Notes ( Hindi & English)

 DCA (Diploma in Computer Application)

👉 Click Here


प्रश्न: DCA कोर्स को कौन-कौन से लोग कर सकते हैं?

उत्तर: इसकी Eligibility 10+2 होती है, इस कोर्स को करने के लिए कम से कम 10 +2 पास होना जरुरी है  | ये कोर्स सभी स्ट्रीम के लिए होती है चाहे वो 10+2 साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स से किया हो इससे कोई मतलब नहीं है, कोई भी Category के लोग इस कोर्स को कर सकता है... 

प्रश्न: क्या DCA 10th के बाद कर सकते हैं ?

उत्तर: ये कहना थोड़ा मुस्किल है की DCA 10th पर किया जा सकता है क्योंकि कई सारे इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जो DCA को 10th पर ही करा देते हैं मगर जब आप किसी बड़े इंस्टिट्यूट या कॉलेज मैं इस कोर्स के लिए ज्वाइन करने जाते हैं तब वहाँ पर 10+2 की डिग्री माँगी जाती है.... और ऐसे भी मुझे लगता है की DCA 10th पर नहीं करना चाहिए इससे आगे चलकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.... अगर आपका इंस्टिट्यूट बेझिझक इस कोर्स को 10th पर ही करा रही है तब तो कोई दिक्कत नहीं है आप 10th के बाद कर सकते हैं... लेकिन आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करनी होगी...

प्रश्न:- DCA कितने दिनों का होता है?

उत्तर- Actual में DCA 1 साल का होता है जो की 2 भागों में बटा हुआ होता है, 1st Semester और 2nd Semester. ये दोनों Semester 6-6 महीने का होता है, आप चाहे तो DCA में केवल 1st Semester या 2nd Semester में से किसी एक Semester को कर सकते हैं | अगर आप 1st Semester का कोर्स करेंगे तो आपको 1st Semester का सर्टिफिकेट दिया जायेगा और 2nd Semester का कोर्स करेंगे तो आपको 2nd Semester का सर्टिफिकेट दिया जायेगा | मगर ये सुविधा सभी इंस्टिट्यूट में नहीं होती है आप चाहे तो इसकी पूरी जानकारी अपने नजदीकी किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से पा सकते हैं...

नोट: कई सारे इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जो की इस कोर्स को 6 Months में ही Complete करवा देते हैं क्योंकि उनका मानना है की DCA 6 Months का ही होता है.... तो दोस्तों उनके हीशाब ये भी सही है की DCA 6 Months का होता है | अगर 1 साल का कोर्स 6 महीने में पूरा कर दिया जाए तो और भी अच्छा है..... मगर इस बात का ध्यान रहे कि DCA के अन्दर जो-जो Syllabus में आता है वो सब आपको पढ़ना है ऐसा नहीं की 6 महीने के चक्कर में आधा-अधूरा इस कोर्स को करके आप सोचने लगें की अब तो मेरा कोर्स Complete हो गया... 

प्रश्न: ऐसा क्यों होता है? 12 महीने का कोर्स 6 महीने में....

अगर प्रतिदिन 1 घंटे के जगह अगर हम 2 घंटे समय दें तो हमारी पढ़ाई की स्पीड दूगनी हो जायेगी ऐसा ही कई इंस्टिट्यूट करते हैं और 1 साल का कोर्स 6 महीने में ही पूरा करवा देते हैं.... मगर सभी कॉलेज में इस कोर्स को 1 साल में ही पूरा करवाया जाता है........

प्रश्न:- क्या DCA में Math मजबूत होना जरुरी है?...... या ऐसे ही काम चल सकता है.....

उत्तर: DCA कोर्स के लिए Math कितना जरुरी है या Math में कितना तेज होना जरुरी है इसकी जानकारी आपको तब होगी जब आपको ये पता चलेगा की DCA में “कहाँ-कहाँ” Math की जरुरत होती है और किस टाइप का Math की जरुरत होती है तो चलिए जानते हैं........

पहले दिमाग लगाओ.....
मैंने ऊपर में आपको बताया था की DCA किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं जैसे:- आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स.... तो समझने वाली बात ये है की क्या आर्ट्स वाले को Math कि जानकारी होती है नहीं ना.... तो उसे कैसे DCA कोर्स के लिए एडमिशन मिल जाता है और वो आसानी से इस कोर्स को Complete कर लेते हैं.........
अब आप कहेंगे की उन्होनो तो 10th में ही Math की तैयारी कर ली थी लेकिन मेरे प्यारे दोस्तों DCA में 10th वाली Math और दिमाग नहीं चाहिए 12th वाली भी Math और दिमाग चाहिए....

अब आपके मन में और भी सवाल उठ रहा होगा कि फिर कैसे इस कोर्स को किया जाता है जब Math इतना जरुरी होता है | तो दोस्तों जितना इसमें Math की जरुरत होती है वो आपके टीचर आपके इंस्टिट्यूट में बता देंगे जहाँ पर आप इस कोर्स के लिए ज्वाइन करेंगे.......

 प्रश्न: Math की जरुरत कहाँ और कब पड़ती है?

उत्तर:- Math की जरुरत Excel, Word, Tally और थोड़े बहुत Power Point में भी होती है..... जैसा की आपको पता है की Math में कई सारे Symbol और Formulae होते हैं जो की बहुत काम की चीज होती है | जब हमलोग Math की टाइपिंग या अन्य कोई चीज करते हैं जो Math से सम्बंधित हो जैसे – जोड़, घटाव, गुणा, भाग इत्यादि तो इसमें भी Math की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है इसलिए बोला जाता है की Math अगर अच्छा होगा तो DCA के लिए और भी बेहतर रहेगा...............

मैं आपको बता दूँ की और भी कई ऐसी जगह है जहाँ Math की जरुरत होती है मगर उतना Tension लेने की बात नहीं है | अगर आपका Math Weak है फिर भी आप बेझिझक इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं और इसमें अपना Career बना सकते हैं........

प्रश्न: DCA में क्या-क्या आता है यानी इसमें क्या-क्या सीखाया जाता है?

उत्तर:- मैं आपको बता दूँ की सभी इंस्टिट्यूट के Syllabus में कुछ न कुछ Differenet होता है पर ऐसा नहीं की पूरा Syllabus Different होता है बस थोड़े बहुत का फासला होता है...........................
क्योंकि कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो बिना Semester के आधार पर Direct इस कोर्स को Complete करवा देते हैं तो उन इंस्टिट्यूट का Syllabus थोड़ा अलग होता है और जो Semester Wise इस कोर्स को करवाते हैं उनके Syllabus में बहुत ही कम अंतर देखने को मिलता है...............

साथ ही साथ मैं आपको बता दूँ की, जो इंस्टिट्यूट इस कोर्स को 1 साल में Complete करवातें हैं उनका Syllabus और जो 6 Months में इस कोर्स को Complete करवातें हैं उनका Syllabus में थोड़ा अंतर दिखाई देता है मगर उतना भी अंतर दिखाई नहीं देता है जिससे कि आपको कोई दिक्कत हो मगर आप गाँव में इस कोर्स को कर रहें हैं तब तो थोड़ा Difference हो सकता है.............................

DCA 1st Semester
Fundamental Of Computer, Microsoft Word, Microsoft Excel, Microsoft Power Point & Microsoft Access Etc.

DCA 2nd Semester
Basic Internet, Photoshop, Page Maker, Corel Draw, Basic Tally & Any One Programming language Ex- HTML, C, C++ Etc.

नोट:- सभी इंस्टिट्यूट में Programming Language नहीं सीखाया जाता है जो की आज के इस जमाने के लिए बहुत जरुरी है................ पर इस कोर्स अलग से कर सकते हैं |

प्रश्न: DCA किस टाइप के इंस्टिट्यूट से करना चाहिए?

उत्तर:- इंस्टिट्यूट चाहे जैसा भी हो ये मायने नहीं रखता है | मगर वो इंस्टिट्यूट जिसमें आप ज्वाइन करने जा रहें हैं क्या वो पूरे भारत में मान्य है ? क्या उसके द्वारा दी जानीवाली सर्टिफिकेट पूरे इंडिया में “मान्य है या नहीं” ये सबसे ज्यादा मायने रखता है.....

मैं आपको बता दूँ की कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो किसी दूसरे इंस्टिट्यूट या कॉलेज से कनेक्ट हैं, तो इससे कोई दिक्कत नहीं होता है बस वो इंस्टिट्यूट फर्जी नहीं होना चाहिए | आप चाहे तो इसकी जानकारी उन सारे स्टूडेंट्स से पूछ सकते हैं जो की अभी उस इंस्टिट्यूट मैं पढ़ रहें हैं या पढ़ चूकें हैं जिसमें आप ज्वाइन होना चाहते हैं...............