नमस्कार दोस्तों,
इस पोस्ट में आप जानेंगे की DFA क्या होता है? DFA में क्या-क्या सिखाया जाता है? DFA कितने दिनों का होता है? DFA कब कर सकते हैं? DFA कोर्स करने में कितने रूपये लगते हैं? DFA के बाद किस कंपनी में जॉब लगती है? DFA किसके लिए होता है? DFA करने से क्यया फायदा होता है? इत्यादि टॉपिक को इस पोस्ट में Cover किया गया है...
DFA Complete Details In Hindi |
01. DFA क्या होता है?
दोस्त, DFA तीन Letters से मिलकर बना है...जिसका पूरा मतलब Diploma In Financial Accounting होता है|
ऊपर
में दिए गए फुल फॉर्म से इसकी पूरी कहानी समझ में आ जाती है
DFA
एक Diploma का
कोर्स है, जिसे कम्पलीट करने के बाद Financial
Sector
(वित्तीय
क्षेत्र) में काम करने के लिए डिप्लोमा का सर्टिफिकेट आपके इंस्टिट्यूट या कॉलेज
के द्वारा Provide कराया
जाता है| इसमें हमें सारे वर्क कंप्यूटर की सहायता से करना पड़ता है जो की Accounting से सम्बंधित होता है...
02. इस कोर्स को कब किया जा सकता है?
इस
कोर्स को आप दशवीं के बाद अपने नजदीकी किसी भी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट या कॉलेज से
कर सकते है जो DFA का कोर्स कराता हो..............
और
हाँ ये जाँच करना जरुरी है की उसके द्वारा दिया जानेवाला सर्टिफिकेट पूरे इंडिया में Valid है या नहीं ...........क्योंकि कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट होते हैं जिनका Certification सिर्फ स्टेट लेवल तक ही सिमित होता है Other State में इसकी Value नहीं होती, तो इन सभी चीजों को जाँच कर लेना है उसके बाद ही इस कोर्स के लिए ज्वाइन करना है |
03. यह कोर्स कितने दिनों का होता है?
इस
कोर्स को आप 6 महीनों में पूरा कर सकते हैं, मगर
इस कोर्स को कई शर्तों पर भी किया जा सकता है जैसे कई सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो शर्तों के अनुसार 3 महीने में ही कम्पलीट करवा देते हैं क्योंकि उनकी पढ़ाने का नियम अलग होता है वो आपकी पढ़ाई की स्पीड को दूगना कर देते हैं और कम समय में ही इस कोर्स को करा देते हैं| तो ऐसे में आपको एक निर्धारित समय दिया जाता है और उतने में ही इस कोर्स को कम्पलीट करवा दिया जाता है मगर इसमें थोड़ा ज्यादा फीस लगने की Chances होते हैं |
04. इस कोर्स की फीस कितनी होती है?
कोई
भी इसकी Actual Fees नहीं बता सकता, क्योंकि सभी इंस्टिट्यूट में इसकी फीस अलग-अलग
होती है लेकिन
सभी की फीस औसतम ही होती है थोड़े बहुत कम-ज्यादा होते रहता है क्योंकि सभी
इंस्टिट्यूट या कॉलेज में अलग-अलग सुविधा दी जाती है.............
Local
Fees: ₹4000
- ₹6500
Professional Fees: Between (₹6500
- ₹10,000)
05. इस कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है ?
👉 Operating System
👉 Basic Of Internet
👉 Word
👉 PowerPoint
👉 Database
👉 Basic Concept Of Accounting
👉 Cash Book: Cash
Book एक
Book की तरह होता है जिसमें ये Manage किया जाता है की कहाँ से पैसा आया, कितना
आया, कितना गया, कितना बचा....................
👉 Balance Sheet, Profit & Loss: Balance
Sheet एक
Statement
है
जो एक निश्चित तारीख पर व्यवसाय की वित्तीय वित्तीय स्थिति को प्रकट करता है यानी
Balance Sheet व्यापारी की आर्थित स्थिति का विवरण होता है
मैं
आपको बता दूँ की Balance Sheet Loss & Profit Account के
बाद तैयार किया जाता है
👉 Ledgers: एक
विशेष प्रकार के वित्तीय खातों की एक पुस्तक है अर्थात खाता खोलने को ही हम
Ledgers कहते हैं | Ledgers, ये
टैली का एक आप्शन है......
नोट: Ledgers
एक तरह का अकाउंट होता है जिसकी मदद से हम टैली में Voucher
Entry करते
हैं
👉 Financial
Accounting (Tally)
06. DFA किसके लिए होता है?
जो लोग 10th के बाद तुरंत एकाउंटिंग क्षेत्र में जाना चाहते हैं और जॉब लेना चाहते हैं उनके लिए ये कोर्स बेस्ट है
07. DFA करने के बाद जॉब
DFA एक Financial Accounting का कोर्स है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको Finacial Accounting से सम्बंधित कंपनी में ही जॉब मिलेगा...जहाँ पर आपको एकाउंटिंग से सम्बंधित काम करना पडेगा |
दोस्त आज की इस पोस्ट में बस इतना ही, फिर मैं आपसे मिलूँगा अगले पोस्ट के साथ तबतक के आप अपना ख्याल रखें | By DK Verma, Founder, AIO COMPUTER ZONE
0 Comments